सेल्फी लेते 700 फीट गहरी खाई में गिरा युवक : घंटों बाद मिला शव, बच गया झाड़ियों में फंसा दोस्त

इंदौर। इंदौर के पास पर्यटन स्थल मुहाड़ी फॉल में दुखद हादसा हो गया। यहां सेल्फी ले रहा कॉलेज स्टूडेंट पैर फिसलने से 700 फीट गहरी खाई में जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। करीब 15 घंटे बाद छात्र का शव बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक इलियास कॉलोनी का रहने वाला मोइन उर्फ अनस (19) शनिवार को अपने दोस्त इरफान व अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने मुहाड़ी फॉल गया था। इस दौरान मोइन और इरफान खाई के पास सेल्फी ले रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और दोनों खाई में जा गिरे। इस घटना में मोईन की मौत हो गई।
उधर मोईन का दोस्त इरफान झाड़ियों में फंस गया, जिसे उसके दोस्तों ने ऊपर खींच लिया। जिससे उसकी जान बच गई। जबकि मोइन गहराई में चला गया। दोस्तों ने उसे खोजा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद रविवार सुबह एनडीआरएफ और पुलिस की टीम यहां पहुंची। घटना के करीब 15 घंटे बाद रविवार दोपहर को उसका शव मिला।