बिरयानी ऑर्डर को लेकर युवक की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

बिरयानी के ऑर्डर को लेकर नशे में धुत तीन लोगों ने चेन्नई के एक 22 वर्षीय व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना मन्नूरपेट इलाके में रविवार (20 अगस्त) रात 11 बजे की है। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई थी।
बालाजी चेन्नई में एक निजी कंपनी में काम करता था। वह अपने दोस्तों के साथ रात का खाना खाने के लिए बाहर गया था। तभी उस पर हमला हुआ। तीनों आरोपियों को चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
CCTV में कैद हुई बालाजी की मौत
सीसीटीवी कैमरे में घटना देखी जा सकती है कि किस तरह एक आरोपी बालाजी पर धारदार हथियार से हमला कर रहा है। तीन आरोपी में से एक को बीच सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है, उसके पास से गाड़ियां गुजर रही हैं। कुछ लोगों ने अपने वाहन धीमे कर लिए ,लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की।
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि बालाजी की मौत की जानकारी मिलने के बाद हम घटनास्थल पर गए। जांच करने के बाद हमने पाया कि मौत की पूरी घटना CCTV में कैद है। हमने बालाजी की मौत में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
खाने का ऑर्डर पहले देने को लेकर हुआ झगड़ा
बालाजी अपने दोस्तों के साथ रात का खाना खाने के लिए मन्नूरपेट बस स्टॉप के पास एक भोजनालय पर बिरयानी खरीदने के लिए गया। तभी नशे में धुत तीनों लोग खाने का ऑर्डर पहले देने को लेकर झगड़ा करने लगे। उनमें से एक ने बालाजी पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बालाजी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।