Yashobhoomi PM मोदी करेंगे ‘यशोभूमि’ का उद्घाटन, इन रास्तों पर लग सकता है जाम

PM मोदी करेंगे 'यशोभूमि' का उद्घाटन

PM मोदी करेंगे 'यशोभूमि' का उद्घाटन

Yashobhoomi International Convention Center : नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अपने जन्मदिन यानी 17 सितंबर के दिन दिल्ली में दो-दो चीजों का उद्घाटन करते हुए उसे देश को सौंपेंगे।

दरअसल, पीएम द्वारका स्थित अंतरराष्ट्रीय कंवेन्शन सेंटर यशोभूमि  (Yashobhoomi International Convention Center) का उद्घाटन करने जाएंगे। इसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि एनएच-48 से निर्मल धाम नाला जाने वाला रास्ता पूरे दिन प्रभावित रहेगा। ऐसे में लोगों को इस रास्ते से बचकर निकलने की सलाह है।

इन मार्गों पर जाने से बचें
द्वारका यूईआर-11 के माध्यम से एनएच- 48 धूलसिरस चौक से द्वारका सेक्टर-23 की ओर बाएं मुड़ें और रोड नंबर 224 का इस्तेमाल कर सकते हैं।
द्वारका से गुरुग्राम धुलसिरस रोड बामनौली गांव की ओर नजफगढ़ बिजवासन रोड का उपयोग कर सकते हैं।
द्वारका उप-शहर और पश्चिमी दिल्ली के निवासी अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पालम फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews