World Cup : वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल आया सामने, दिल्ली से अहमदाबाद तक इन 10 वेन्यू पर होगी भिड़ंत
इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेला जाना है, जिसके लिए अभी से ही तैयारियों को शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस बार भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप होना है जहां सबसे ज्यादा लोगों को इंतजार भारत- पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का है। वर्ष 2011 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप होने जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के सबसे बड़े स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला होगा। 19 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
इस फॉर्मेट में होगा पूरा टूर्नामेंट-
इस साल का वर्ल्ड कप (World Cup 2023) राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, यानी कि लीग स्टेज में हर टीम से एक-एक मुकाबला खेल कर टॉप चार टीमें नॉकआउट राउंड में पहुंचेगी। इसके बाद चारों टीमों के बीच 2 सेमी फाइनल मैच होंगे। उन मैच में जीत दर्ज करने वाली दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी।
टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल-
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम क्वालीफायर, 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम क्वालीफायर, 11 नवंबर, बेंगलुरु