मेरठ में पकड़ा गया मुन्ना भाई, दूसरे परीक्षार्थी की जगह दे रहा था पेपर

मेरठ में UPSSSC, ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा 2018 में पुलिस ने सॉल्वर पकड़ा है। ये सॉल्वर बिहार, पटना से मेरठ में परीक्षा देने पहुंचा था। सोमवार को परीक्षा के दौरान हुई रूम चैकिंग में टीम को सॉल्वर पर शक हुआ। इसके बाद उसे धर लिया। जांच में पता चला कि सॉल्वर अनुपम पटना से मेरठ पेपर देने आया है। वो रामपुर निवासी भूपेंद्र की जगह पेपर दे रहा था।

भूपेंद्र की जगह अनुपम दे रहा था पेपर
मेरठ के थाना ब्रहमपुरी के त्रिशला देवी इंटर कॉलेज सहित शहर के अन्य केंद्रों पर सोमवार को ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा हो रही थी। तभी शाम की पाली में ग्राम पंचायत अधिकारी के पेपर में टीम को एक परीक्षार्थी पर डाउट हुआ। चैकिंग में पता चला कि वो सॉल्वर था। जो किसी दूसरे अभ्यर्थी की जगह फर्जी तरीके से पेपर दे रहा था। सॉल्वर की पहचान अनुपम, पुत्र बनारस प्रसाद निवासी पटना, दीवा कालोनी के रूप में हुई है।

रामपुर के अभ्यर्थी की जगह देर रहा था पेपर
टीम ने अनुपम पर शक होने के बाद उसके आधार कार्ड से लेकर प्रवेश पत्र का मिलान किया गया। जो फर्जी मिले। पूछताछ करने पर पता चला कि वह रामपुर जिले के लालपुर निवासी भूपेंद्र सिंह यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि अभ्यर्थी और आरोपी के बीच रुपयों का लेनदेन हुआ था, तब वह परीक्षा देने के लिए तैयार हुआ।

पढ़ाई में होशियार है अनुपम
कॉलेज प्रबंधन ने फर्जी अभ्यर्थी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जांच में सामने आया कि पकड़ा गया अनुपम पढ़ाई मे होशियार है, जो फिलहाल एमएससी मैथ की पढ़ाई कर रहा है। वह पहले से ही भूपेंद्र को जानता था। भूपेंद्र ने उससे सांठगांठ कर ली और रुपयों का लालच दिया। इसके बाद वह परीक्षा देने के लिए तैयार हो गया।

तब जाकर अनुपम के लिए प्रवेश पत्र और फर्जी आधार कार्ड बनवाया गया। यह पता किया जा रहा है कि आरोपी अनुपम इस तरह रुपए लेकर पहले भी परीक्षा दे चुका है। ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही भूपेंद्र की भी तलाश की जा रही है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews