CM Hemant Soren के सामने अचानक फूट-फूट कर रोने लगी महिला, जाने फिर क्या हुआ

Jharkhand news : रांची. झारखंड के CM Hemant Soren को प्रोजेक्ट भवन से अपने आवास के लिए निकलने के दौरान अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। सीएम हेमंत सोरेन जैसे ही कार में बैठने लगे, वैसे ही सर… सर… मेरी बात सुनिए न सर…कहकर एक महिला ने उनका रास्ता रोक लिया। महिला उनके सामने फूट-फूटकर रोने लगी। अचानक हुए इस घटनाक्रम को देखकर सभी चौंक गए। रोज की तरह मंगलवार को भी हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन पहुंचे। उसके बाद लोगों से मुलाकात कर जैसे ही अपनी गाड़ी पर बैठने लगे एक महिला उनके सामने फूट-फूटकर रोने लगी।
सीएम के सामने परेशानी बताने की जगह महिला रोती रहीं
सीएम हेमंत सोरेन अचानक इस तरह की स्थिति देख मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद चौंक गए कि आखिर माजरा क्या है? सीएम ने इस दौरान अपनी गाड़ी से पानी की बोतल निकालकर उसे पीने को कहा और कारणों को जानने की कोशिश करने लगे। सीएम के बार-बार पूछे जाने के बावजूद वो महिला रोती जा रही थी और समुचित कारण नहीं बता पा रही थी।
महिला की जमीन को पड़ोसियों ने हड़प ली
इसके बाद सीएम के साथ मौजूद मंत्री हफीजुल हसन ने बताया कि उस महिला को सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार को बुलाया है। महिला ने बताया उसकी जमीन उसी के रिश्तेदार ने हड़प ली। जिससे वो अपनी बच्ची के साथ किराए पर रहने को मजबूर है। बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन से महिला को मिलवाया जाएगा जिसके बाद वो उसकी समस्या को सुनकर उसका निवारण करेंगे। सीएम ने कल ही महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।