Winter Session of Parliament : राज्यसभा में पीएम मोदी ने सभापति को दी बधाई, हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
Winter Session of Parliament : संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। विपक्ष की ओर से लगातार एसआईआर पर चर्चा की मांग की जा रही है।
Winter Session of Parliament : संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। आज एक दिसंबर को शीतकालीन सत्र का पहला दिन है। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा। शीतकालीन सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की जानी है। ऐसे में संसद के अंदर विपक्ष की ओर से गतिरोध के भी आसार दिख रहे हैं। हालांकि शीताकालीन सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी। इस बैठक में सभी दलों के नेताओं ने शीतकालीन सत्र के शांतिपूर्ण तरीके से संचालन का आश्वासन दिया है।
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
लोकसभा में लगातार एसआईआर पर चर्चा को लेकर हंगामा जारी है। विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
खरगे ने धनखड़ का किया जिक्र
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “मैं आज अपनी और सभी विपक्षी सदस्यों की ओर से आपको राज्यसभा के सभापति का पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई देता हूं।” खरगे ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि आप बुरा नहीं मानेंगे कि मुझे आपके पूर्ववर्ती के राज्यसभा के सभापति के पद से पूरी तरह अप्रत्याशित और अचानक इस्तीफे का जिक्र करना पड़ रहा है। सभापति पूरे सदन के संरक्षक होने के नाते, सरकार के साथ-साथ विपक्ष के भी उतने ही महत्वपूर्ण होते हैं। मुझे इस बात का दुख है कि सदन को उन्हें विदाई देने का अवसर नहीं मिला। बहरहाल, पूरे विपक्ष की ओर से उनके स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”
बिहार के नतीजे ने करारा जवाब दिया: संजय झा
जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा, “पिछला सेशन भी SIR के मुद्दे पर ही बर्बाद हो गया था। उस समय बिहार में SIR चल रहा था। इलेक्शन कमीशन ने सभी पार्टियों से कहा था कि अगर प्रोसेस में कोई गड़बड़ी हो तो वे अपनी शिकायत दर्ज करें, लेकिन किसी भी पार्टी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की। बिहार चुनाव के पहले फेज से एक दिन पहले, लोकसभा LoP ने मीडिया से बातचीत की और हाइड्रोजन बम वगैरह के बारे में बात की। पहले फेज में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीती। बिहार में किसी ने नहीं कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। लोगों ने SIR पर अपना जनादेश दिया। बिहार के नतीजे ने करारा जवाब दिया और अगर वे (विपक्ष) अब भी सबक नहीं सीखते हैं, तो यह शर्मनाक है।”
पीएम जो कह रहे हैं वो हो जाए तो धन्यवाद: अवधेश प्रसाद
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने संसद के शीतकालीन सत्र पर पीएम मोदी के बयान पर कहा, “प्रधानमंत्री ने जो विचार व्यक्त किया है तो उस विचारों का विरोध नहीं है लेकिन वह जो कह रहे हैं वो हो जाए और जनता की समस्यों पर चर्चा हो तो मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं।’
पीएम के बयान पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना
PM नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस MP प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “चुनाव की स्थिति, एसआईआर और प्रदूषण बहुत बड़े मुद्दे हैं। आइए उन पर चर्चा करें। पार्लियामेंट किस लिए है? यह ड्रामा नहीं है। मुद्दों पर बोलना और उन्हें उठाना ड्रामा नहीं है। ड्रामा का मतलब है जनता के लिए ज़रूरी मुद्दों पर डेमोक्रेटिक चर्चा की इजाज़त न देना।” प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक शर्मनाक स्थिति है। यह हमारे देश की राजधानी है। हमें अपने राजनीतिक मतभेदों को एक तरफ रखकर कुछ कड़े कदम उठाने चाहिए। हम अपने बच्चों के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं? एक स्टडी के मुताबिक, आज 22 लाख बच्चे ऐसे हैं जिनके फेफड़ों को हमेशा के लिए नुकसान हुआ है। बूढ़े लोग, अस्थमा और सांस की दूसरी दिक्कतों वाले लोग परेशान हैं। अस्पताल सांस की दिक्कतों वाले लोगों से भरे हुए हैं। हम बैठकर कुछ नहीं कर सकते? अगर सरकार ऐसा करती है तो हम उनका साथ देने के लिए यहां हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए।”
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
भारी हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है।
काशी में आपने नॉन-वेज त्यागने का संकल्प लिया: सभापति से पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, आप हाल ही में काशी गए और आपने एक बताई कि आप जब जीवन में पहली बार काशी गए तो मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया और उसी दिन आपने तय किया कि आप नॉन-वेज नहीं खाएंगे। एक सांसद के नाते इस घटना को मैं हमेशा याद करूंगा।

