आखिर क्यों आसमान छू रहे है टमाटर और सब्जियों के भाव? जानिए क्या है वजह

देश में टमाटर की कीमतें काफी तेजी से बढ़ रही हैं। एक हफ्ते पहले की कीमतें लगभग 3 गुना बढ़ गई हैं और आम जनता परेशान है। इस साल लगातार हो रही बारिश की वजह से सब्जियों के भाव भी कई गुना तक बढ़ गए हैं। इस हफ्ते लखनऊ में टमाटर की कीमतें 130 रुपये प्रति किलो के लेवल पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा कोच्चि में अदरक 230 रुपये प्रति किलो और हरी मिर्च का भाव भी 150 रुपये प्रति किलो के पार निकल गया है। इसके अलावा चेन्नई समेत कई शहरों में सब्जियों का भाव 60 रुपये प्रति किलो से लेकर के 80 रुपये प्रति किलो के बीच में पहुंच गए हैं।

बता दें पिछले हफ्तों में टमाटर की कीमतों में 700 फीसदी तक का इजाफा हो चुका है। वहीं, साल 2020 और 2021 में किसानों को फसल का सही दाम न मिल पाने की वजह से फसल की बर्बादी हो रही थी। किसानों ने पिछले सालों में टमाटर को सड़क तक पर फेका है और आज वही टमाटर मार्केट में 100 रुपये किलो के पार पहुंच गए हैं।

बेमौसम बारिश का दिखा असर
ज्यादातर फलों और सब्जियों के भाव जलवायु से तय होते हैं। अगर जलवायु संवेदनशील होती है तो उससे फलों की कीमतों में इजाफा देखने को मिलता है। इस बार सबसे पहले गर्मी का असर टमाटर की कीमतों पर देखने के लिए मिल रहा है। मई में बेमौसम बारिश ने राजस्थान, यूपी और हरियाणा राज्यों में फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है।

बाजारों तक भी नहीं पहुंच पा रही है फसल
देश के कुछ हिस्सों में आई बाढ़ की वजह से किसानों के लिए फलों और सब्जियों को बाजार तक ले जाना काफी मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा बिपरजॉय तूफान की वजह से कई राज्यों की फसल नष्ट हो गई हैं। इस तूफान की वजह से किसानों की फसल स्थानीय बाजारों तक भी नहीं पहुंच पा रही है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews