डोमिनिका पहला टेस्ट- भारत ने वेस्टइंडीज पर शिकंजा कंसा, मैच का फैसला आ सकता है चौथे दिन

रायपुर। भारत ने डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट में मेजबान वेस्टइंडीज को पहली पारी में महज 150 रनों पर समेट कर, मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय डोमिनिका में किया, पर उसका फैसला गलत साबित हुआ। टीम महज 150 रनों के स्कोर पर निपट गई। स्पिनर अश्विन ने मात्र 60 रन देकर 5 बल्लेबाजों को चलता किया तो वही दूसरे स्पिनर रविंद्र जडेजा ने भी 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए। शार्दुल ने एक विकेट लिया। इस मैच के साथ भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और विकेट कीपर ईशान किशन ने टेस्ट पदार्पण किया।
डोमिनिका की पिच आमतौर पर अंतिम 2 दिनों में अच्छी टर्न लेती है। शायद इसी वजह से वेस्टइंडीज टीम के कप्तान क्रेथ ने टास जीत पहले बेटिंग चुनी। पर दुर्भाग्य उनके बल्लेबाज-आर अश्विन और जडेजा का सामना नहीं कर पाये। एक-एक करके सभी सरेंडर करते चले गए। लग रहा था जैसे वेस्टइंडीज की बी टीम उतरी होगी। कोई खास प्रतिवाद नजर नहीं आया।
भारत दूसरे-तीसरे दिन तक खेल सकता है, ऐसे में यदि पहली पारी में वह 430 – 500 रन बना लेता है तो मेजबान के सभी पारी की हार से बचने की चुनौती रहेगी। संभवत चौथे दिन मैच का रिजल्ट आ जाएगा। रोहित, विराट, यशस्वी, शुभमन आदि मिलकर बड़ा स्कोर बना सकते है।