Vande Bharat Train : भोपाल से दिल्ली आ रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग, आनन-फानन में उतारे गए यात्री

Vande Bharat Train : भोपाल से नई दिल्ली की तरफ आ रही Vande Bharat Train बड़े हादसे का शिकार हो गई है। सोमवार के दिन यह ट्रेन जब बीना स्टेशन पर खड़ी थी, उस दौरान इस ट्रेन में आग लग गई। आग की सूचना पाकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन को बीच में रोककर ही यात्रियों को उतारना पड़ा। जानकारी के मुताबिक भोपाल से हजरत निजामुद्दीन चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (20171) सोमवार की सुबह 5.40 पर भोपाल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। इस दौरान गाड़ी की कोच नंबर सी 14 में आग लग गई। इस कोच में लगभग 36 यात्री सवार थे जिन्हें आनन-फानन में उतारा गया।
ट्रेन में कैसे लगी आग
जानकारी के मुताबिक आग वंदे भारत एक्सप्रेस के बैटरी बॉक्स में कुरवई केथोरा स्टेशन पर लगी थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने फायर एक्सटिग्यूशर के माध्यम से आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह से रेलवे ट्राफिक ब्लॉक हो गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को समय पर ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद जल्द ही ट्रेन को रवाना कर दिया जाएगा।
पीएम मोदी का है ड्रीम प्रोजेक्ट
बता दें कि वंदे भारत ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है। हाल ही के दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आधा दर्जन से अधिक वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जा चुका है। कई राज्यों को बीते दिनों पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन की सौकात दी। अभी तक देश में करीब दर्जन भर से अधिक वंदे भारत ट्रेने हैं व अन्य कई रूटों पर ट्रेनों के परिचालन पर काम जारी है। हाल ही में मध्य प्रदेश व दिल्ली टू देहरादून के लिए वंदे भारत ट्रेन की भी शुरुआत की गई थी। बता दें कि कई बार वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की भी खबरे देखने को मिल चुकी हैं।
#WATCH
Fire breaks out in coach of Bhopal-Delhi Vande Bharat train. The battery box in one coach of the Bhopal-Delhi Vande Bharat Express caught fire. All passengers are safe, no injury to anyone reported#VandeBharatExpress #Bhopal #bhopalviralvideo #trainfireaccident pic.twitter.com/a81P3Zdsht— E Global news (@eglobalnews23) July 17, 2023