त्रिपुरा विधानसभा में हुआ हंगामा, पांच विधायकों को किया गया निलंबित, जानिए क्या थी वजह

त्रिपुरा: विधानसभा की कार्यवाही में बाधा डालने को लेकर पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया, अध्यक्ष विश्वबंधु सेन ने सदन में व्यवधान पैदा करने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और टिपरा मोथा के तीन विधायकों को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया।
टिपरा मोथा के निलंबित विधायकों में बृस्वकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीत देबार्मा शमिल हैं। विधानसभा के अध्यक्ष के इस फैसले के विरोध में विपक्षी सदस्यों ने सदन का बहिष्कार किया। विपक्षी दलों ने स्पीकर के इस फैसले का विरोध करते हुए सदन से बाहर चले गए।
पॉर्न देखने के मुद्दे पर उठाए सवाल –
विपक्षी दल के नेता अनिमेष देबबर्मा ने त्रिपुरा बागबासा विधानसभा के भाजपा विधायक जादव लक नाथ द्वारा पोर्न फिल्म देखने के मुद्दे पर सवाल उठाया। सदन के अध्यक्ष ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के बाद उनसे बात करने की बात कही, लेकिन विपक्षी दलों के विधायकों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी।
Ruckus in Tripura assembly session on first day. 5 MLAs suspended for 'disrupting' proceedings. The five suspended MLAs are Ranjit Debbarma (TMP), Nandita Reang (TMP), Brishaketu Debbarma (TMP), Sudip Roy Barman (Congress), and Nayan Sarkar (CPIM). #tripuranews #MLA #suspended pic.twitter.com/OveaRxtxkx
— E Global news (@eglobalnews23) July 7, 2023