Wed. Jul 2nd, 2025

UP Police Recruitment 2023 : पुलिस विभाग में 52,699 पदों पर होगी सीधी भर्ती, आयु सीमा को लेकर आया नया अपडेट

UP Police Recruitment 2023:  यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 52,699 पदों पर सीधे भर्ती होगी। 15 जुलाई तक इसका नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है। भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में कोई छूट दिए जाने की उम्मीद नहीं है। भर्ती बोर्ड के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने इसकी संभावना से इंकार कर दिया है।

सोशल मीडिया पे अभ्यर्थी कर रहे अपील
यूपी पुलिस की सीधी भर्ती की बातें करीब चार साल से हो रही है। जिसको लेकर पुलिस में भर्ती होने का सपना देखने वाले कई अभ्यर्थियों की आयु सीमा पूरी हो चुकी है। बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसे अभ्यर्थी आयु सीमा में छूट देने की अपील कर रहे हैं।

इसी महीने जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही इसी माह कांस्टेबल के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। भर्ती बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक हालिया भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट देने का कोई भी प्रस्ताव नहीं है।

इस वजह से लेट हो रही भर्ती
कोरोना काल की वजह से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने में विलंब हुआ है। जिसके बाद अभ्यर्थी आयु सीमा में छूट देने की मांग कर चुके हैं। भर्ती में हो रहे विलंब की वजह से अब इनकी तादाद बढ़ चुकी है। सूत्रों के मुताबिक नई भर्तियों में 18 से 23 वर्ष की आयु सीमा को बरकरार रखा जाएगा। केवल ओबीसी और एससी-एसटी अभ्यर्थियों को छूट दी जाएगी।

About The Author