Sun. Apr 20th, 2025

सेंट्रल जेल में आपस में भिड़े 2 गैंग, हमलावर के ऊपर ही चली ब्लेड

Central Jail Bilaspur

बिलासपुर सेंट्रल जेल में फिर से गैंगवार की घटना सामने आयी है, जहां जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर मैडी के ऊपर सुबह हमला करने आए दूसरे गैंग के बदमाश ही जानलेवा हमले में घायल हो गए। बताया जा रहा हैं कि जेल में हुए इस गैंगवार की मख्य वजह जेल में वर्चस्व की लड़ाई हैं। जिसे लेकर वसीम गैंग के बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर मैडी पर हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद जेल प्रबंधन द्वारा इस मामले में कुछ भी खुलकर नही बताया जा रहा हैं। फिलहाल अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं। हादसे के बाद बदमाशों को सेल में डाल दिया गया है।

जेल में चलती है बदमाशों की अलग-अलग गैंग –
जानकारी के मुताबिक हिस्ट्रीशिटर मैडी उर्फ रितेश निखारे बिलासपुर के सेंट्रल जेल में बंद हैं। बताया जा रहा हैं कि मैडी के साथ ही उसके गैंग के आधा दर्जन युवक भी जेल में बंद है। वहीं वसीम गैंग के युवक भी जेल में सजा काट रहे हैं। बीते माह वसीम गैंग के लोगों ने मैडी गैंग के सिद्धार्थ शर्मा पर हमला कर दिया था। बताया जा रहा है कि जेल में बदमाशों का अलग-अलग गैंग चलता है और उनके बीच वर्चस्व की पुरानी लड़ाई चल रही है।वर्चस्व की इसी लड़ाई में सेंट्रल जेल में हिस्ट्रीशिटर मैडी पर हमला करने की साजिश चल रही थी।

ऐसे किया गया हमला –
सुबह मैडी जेल में अपने बैरक के पास स्थित टायलेट में गया था। इसी दौरान वसीम गैंग के बदमाश वहां पहुंच गये, और एकाएक धारदार हथियार से मैडी पर हमला कर दिया। इस हमले के दौरान वहां मौजूद संजू हत्याकांड में बंद उत्तरप्रदेश के बदमाश पप्पू दाड़ी ने हमलावर को देख लिया और बीच-बचाव किया गया। इस विवाद के बाद मैडी का साथी सिद्धार्थ भी मौके पर पहुंच गया। उसने हमलावर बदमाश पर ब्लैड चला दिया। इस हमले में दोनों पक्षों के बदमाशों के लहुलूहान होने की खबर है।

About The Author