Sun. Jun 22nd, 2025

छत्तीसगढ़ी परंपरा से मनाया जाएगा शाला प्रवेशोत्सव, ऐसे होगा बच्चों का स्वागत

SCHOOL ENTRENCE FESTIVAL CG

SCHOOL ENTRENCE FESTIVAL CG

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में भीषण गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के दिए गए निर्देश के परिपालन में छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मंत्रालय से आदेश जारी किया गया था । ग्रीष्म कालीन अवकाश की अवधि 16 जून से 25 जून तक बढ़ा दी गई और स्कूल 26 जून से प्रारंभ किए जायेंगे। बच्चों का तिलक लगाकर छत्तीसगढ़ी परंपराओं के साथ प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा । गर्मी को देखते हुएस्कूल खोलने की तारीखों में परिवर्तन किया गया था। स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। एक जोड़ी गणवेश और किताबों के साथ शाला प्रवेशोत्सव का मनाया जाएगा ।

स्कूल शिक्षा विभाग ने 8 पेज की गाइडलाइन जारी की है। इसमें स्कूल खुलने से पूर्व और स्कूल खुलने के बाद क्या-क्या करना है? इन सभी निर्देशोें को विस्तार से स्कूल प्रबंधन को बताया गया है। शाला उत्सव में विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के अलावा पालक (school entrance festival) भी मौजूद रहेंगे। स्कूलों में छात्रों की संख्या किस तरह से बढ़ाया जाए, इसका प्लान भी बनाकर समग्र शिक्षा के अधिकारियों ने सरकारी स्कूल के प्रबंधन को दिया है।

बता दें स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू को दृष्टिगत रखते हुए, राज्य शासन ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में 16 जून 2023 से 25 जून 2023 तक वृद्धि करता है। प्रदेश में शालाएं 26 जून 2023 से प्रारंभ होंगी।

About The Author