Sat. Oct 18th, 2025

अतीक-अशरफ हत्याकांड में ट्रायल शुरू, 10 अगस्त को तय होंगे आरोप

दिवंगत माफिया अतीक अशरफ हत्याकांड में तीनों शूटरों पर आरोप तय करने की कार्रवाई के लिए 10 अगस्त की तिथि तय की गई है। सत्र न्यायालय में इस केस का परीक्षण शुरू हो चुका है। 13 जुलाई को विशेष जांच दल ने इस केस में तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह व अरुण मौर्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। बता दे की अहमद और उसके सगे भाई अशरफ को पुलिस की मौजूदगी में गोलियों से छलनी के दिया गया था।

उधर अतीक के दो नाबालिग बेटों को राजरूपपुर बाल गृह से अभिरक्षा में देने की उनकी बुआ शाहीन की अर्जी पर पुलिस की ओर से अब तक रिपोर्ट नहीं साैंपी जा सकी है। यह रिपोर्ट बाल कल्याण समिति को सौंपी जानी थी। शुक्रवार को दोपहर दो बजे तक रिपोर्ट नहीं सौंपी जा सकी थी। इसके बाद दो दिन अवकाश ही रहा।

About The Author