दबोचे जा रहें हैं दुपहिया चालक …!

मोबाइल यूज करते, रेड सिग्नल तोड़ने 3 से 4 सवारी लेकर फर्राटे भरते या बगैर हेलमेट के

रायपुर। राजधानी में इन दिनों बगैर हेलमेट एवं रेड सिग्नल पार करने वाले दुपहिया वाहन चालकों की धरपकड़-ई.चालान से की जा रही है। मोबाइल यूज करते हुए भी बड़ी संख्या में चालक दबोचे जा रहें हैं।

रायपुर में लागू ट्रैफिक के नए नियम, पहली गलती पर 2 हजार और उसके बाद 5

दरअसल दुपहिया वाहन चालक, ज्यादातर युवक -युवती इन दिनों 2 से 3 सवारी के साथ दुपहिया दौड़ते धड़ल्ले से मोबाइल भी यूज करते हर गली-चौराहें, रास्तों पर देखे जा सकते हैं। परंतु उन्हें नहीं मालूम रहता कि सीसीटीवी उन पर हर चौक चौराहों-व्यावसायिक मार्गों पर नजर रखे हुए हैं। शुतुरमुर्ग स्टाइल में रहने की वजह से ज्यादातर युवा वाहन चालक दबोचे में आ रहे हैं। उनके घरों पर ई- चालान पहुंच रहा है अन्यथा वाहन जब्ती।

दूसरी ओर इसी शुतुरमुर्गीपन के चलते युवा रेड सिग्नल तोड़ते, बगैर हेलमेट के वाहन दौड़ते भी बड़ी आसानी से सीसीटीवी के अंदर कैद हुए जा रहे हैं। ठीक इन्हीं की तरह 3 से 4 सवारी वाले भी पकड़ में है।

ट्रैफिक पुलिस अभियान तेज किए हुए हैं। साथ ही ऐसे वाहनों का फोटो मोबाइल से खींच कर चलानी भेज रहे हैं जो नो पार्किंग में खड़ी की जाती हैं।

हालांकि उक्त सबके बावजूद बदमाश या आपराधिक तत्व पुलिस, ट्रैफिक को झांसे में डाल या बचकर निकल जा रहे हैं। दरअसल बदमाश हर चौक-चौराहे पर या मुख्य मार्ग पर खुद को सीसीटीवी में कैद होने से बचने का जुगाड़ निकाल लेते हैं। सावधानी बरतते हैं। यह दीगर बात है कि कहीं न कहीं गलती, चूक, अत्यधिक होशियारी या अत्यधिक आत्मविश्वास के कारण आखिरकार वे भी पकड़े जाते हैं। परंतु वारदात के उपरांत।
(लेखक डॉ. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews