कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली हुई दुर्घटना का शिकार, 25 लोग हुए घायल
Rajasthan: सावन के महीने मे भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए कावड़ लेने जा रहे कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस दुर्घटना से गांव के 25 लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसा देर रात अलवर जिले में सामने हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में तिजारा के पास रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिससे अचानक एक ट्रैक्टर – ट्रॉली पलट गई।
तिजारा के गोकुलपुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि गांव के लोग कांवड़ लेने गए थे। ये कावड़ हरियाणा के फिरोजपुर झिरका स्थित शिव मंदिर में चढ़ाई जानी थी। कावड़िए फिरोजपुर झिरका पहुंच चुके थे। लेकिन, तिजारा से आगे निकलकर ट्रैक्टर ट्रॉली खलीलपुरी के पास पलट गई। हादसे में करीब 25 लोग घायल हो गए। 4-5 लोगों का इलाज तिजारा में चल रहा है। वहीं, अन्य गंभीर घायलों को अलवर रेफर कर दिया गया है।
घायल चिंकी ने बताया कि उसके पापा कांवड लेकर आए थे। फिरोजपुर झिरका में कावड़ चढ़ाने के लिए हम परिवारजनों के साथ झिर मंदिर जा रहे थे। लेकिन, खराब रास्ता होने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिसमें हम सभी घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। तिजारा और अलवर के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।