PM Modi Oath Taking Ceremony : 7 देशों के शीर्ष नेता शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल, जाने अबतक के अपडेट्स
PM Narendra Modi Oath Taking Ceremony : एनडीए के संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजकर 15 मिनट पर तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे।
नई दिल्ली। PM Modi Sapath Grahan Ceremony : देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। एनडीए के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज ही कैबिनेट और राज्य मंत्री भी शपथ लेंगे।
मोदी सरकार 3.O में कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। समारोह में 8 हजार से अधिक गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। शपथ ग्रहण समारोह से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए जागरण के साथ बने रहिए…
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू दिल्ली पहुंचे
पीटीआई, नई दिल्ली। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे।
जेपी नड्डा दिल्ली स्थित अपने आवास से निकले
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली स्थित अपने आवास से निकल चुके हैं। वे आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
यह भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण है: योगेंद्र उपाध्याय
दिल्ली: प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर यूपी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा, “यह भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण है, नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं…मुझे उम्मीद है कि विकसित भारत के निर्माण के लिए पूरा देश उनके साथ खड़ा होगा।”
मोदी के नेतृत्व में देश का विकास होगा: गिरीश चंद्र
दिल्ली: प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर यूपी के मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा, “नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे…उनके नेतृत्व में देश का विकास होगा, भारत विकसित भारत और आत्मनिर्भर बनेगा…”
TDP नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री येरन नायडू के बेटे का मंत्री बनना तय
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, टीडीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री येरन नायडू के बेटे 36 वर्षीय राम मोहन नायडू किंजरापु आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में शपथ लेंगे। ऐसा होने पर वह सबसे कम उम्र के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बन जाएंगे।
एक दिन पहले भारत आईं शेख हसीना
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेखा हसीना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए शनिवार 8 जून को नई दिल्ली पहुंची। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया।
राष्ट्रपति भवन के आसपास 1100 ट्रैफिक कर्मचारियों की तैनाती
दिल्ली। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने कहा, “शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं…लगभग 1,100 ट्रैफिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है…यातायात कर्मचारियों को पूरी जानकारी दी गई है…दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति भवन के आसपास के इलाकों में प्रवेश और आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी…”