छत्तीसगढ़ में बदले मौसम में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की अकाल मौत

रायपुर/छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर अंतर्गत विकासखंड में गाज गिरने से तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। चार लोग झुलस गए हैं। सभी को वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 महिलाएं और एक युवती दोपहर के वक्त 3-3 के ग्रुप में महुआ बीनने गई थी तभी मौसम का मिजाज बदला और गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई बारिश से बचने के लिए एक स्कूल के बरगद पेड़ के नीचे तीन बालिकाएं बैठी हुई थी। तभी आकाशीय बिजली इन पर गिरी। जिसमे से 2 महिलाएं और एक बालिका कि मौत हो गई है और 3 झुलस गए है।
पहली घटना वाड्रफनगर के स्कूल पारा की घटना है। तेज वर्षा शुरू हो जाने के कारण तीनों हड़बड़ा गई। बबली नामक बालिका भागते हुए पास के घर की ओर जा रही थी, इसी दौरान गाज गिरी। बबली के साथ अनिता, पानकुवर भी उसकी चपेट में आ गई।अनिता व पानकुवर घटना स्थल पर ही मूर्छित हो गई थी इन्हें 108 से वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल में लाया गया। यहां अनिता को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया।बबली व पानकुंवर का उपचार चल रहा है।
दूसरी घटना हरिगवां में ही हुई। यहां निर्मला, सुरभि व केशकुमारी नामक युवती जामुन पेड़ के नीचे बैठी थी। गाज गिरने से तीनों चपेट में आ गए। केशकुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गाज से निर्मला व सुरभि झुलस गए हैं।
गाज गिरने की तीसरी घटना ग्राम कुंडी में हुई। यहां कुछ बालिकाएं महुआ पेड़ के नीचे महुआ का फल डोरी बिन रही थी उसी दौरान गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई गाज गिरने से पिंकी पिता रामखेलावन (12) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई व कई अन्य स्थानों पर भी गाज गिरने से मवेशियों की मौत हुई है क्षेत्र में गरज -चमक के साथ जोरदार वर्षा भी हुई है।