Sat. Apr 26th, 2025

सोने चांदी के दामों ने हुई भारी गिरावट : जानिए कितना कम हुआ भाव

कुछ दिनों से सराफा बाजार में सोने- चांदी के मूल्यों पर भरी गिरावट देखी जा रही है। अगर आप सोना खरीदना चाहते है – तो ये समय आप के लिए बेहतर होगा। प‍िछले सप्ताह भर से सोने और चांदी के रेट में लगातार ग‍िरावट दर्ज की जा रही है। आज फ‍िर सोने में करीब 300 रुपये की ग‍िरावट आई है। इतना ही नहीं चांदी में प‍िछले डेढ़ महीने में ही 9000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो की टूट देखी जा रही है। मई की शुरुआत में सोना 61,000 रुपये से ऊपर पहुंच गया था। इसी तरह चांदी भी 77,000 के पार चली गई थी। लेक‍िन अब दोनों कीमती धातुओं में ग‍िरावट देखी जा रही है।

सोने-चांदी के रेट में ग‍िरावट –

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के रेट में ग‍िरावट देखने को म‍िली। MCX पर सोना 63 रुपये टूटकर 58123 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 313 रुपये की ग‍िरावट के साथ 67995 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड कर रही है। इससे पहले एमसीएक्‍स पर सोना 58196 रुपये और चांदी 68308 रुपये प्रति क‍िलो पर बंद हुई थी।

सर्राफा बाजार में भी ग‍िरावट –
सर्राफा बाजार के रेट में  ग‍िरावट देखने को म‍िल रही है। 24 कैरेट वाला सोना करीब 300 रुपये टूटकर 58380 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और 999 टंच चांदी करीब 800 रुपये नीचे आकर 68194 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर द‍िखाई दी। वेबसाइट पर जारी रेट के अलावा जीएसटी और मेक‍िंग चार्ज भी देना होता है। इससे पहले चांदी 69009 रुपये प्रत‍ि क‍िलो और सोना 58654 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

 

About The Author