छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभागों में होगी फेरबदल

छत्तीसगढ़: प्रदेश में भूपेश सरकार ने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल का निर्णय लिया है ।
मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बीच सहमति हुई है ,जानकारी के अनुसार सहमति के बाद जानकारी राजभवन भेजी गई है |
3 से 4 मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया जाना है !

प्रेम साय के रहे तीन बड़े विभागों में से एक विभाग मोहन मरकाम को दिया गया !
मुख्यमंत्री बघेल सहित टीएस सिंहदेव, रविन्द्र चौबे, ताम्रध्वज साहू के विभागों में फेरबदल की खबर
कुछ देर में आएगी फेरबदल की सूची।

बता दें कि प्रेमसाय सिंह के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मोहन मरकाम को मंत्री बनाया गया है। आज ही कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम ने मंत्री पद की शपथ ली । मोहन मरकाम को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्र ने मंत्री पद की शपथ दिलाई।, इस दौरान समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, रविंद्र चौबे, कवासी लखमा, अनिला भेड़िया, पूर्व सांसद नंदकुमार साय, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित कई विधायक मौजूद थे. शपथ लेने के बाद मरकाम ने मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ मंत्रियों से आशीर्वाद लिया. हालांकि उन्हें कौन सा मंत्रालय मिलेगा ये अभी तय नहीं है. फिलहाल उन्हें आदिम जाति कल्याण विभाग सौंपने की चर्चा चल रही है|

होगी अब प्रेमसाय सिंह टेकाम को ये जिम्मेदारी दे दी गई है. इन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा होगा. बता दें कि गुरुवार को प्रेमसाय सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था|

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews