मोदी की विशाल आम सभा में एक लाख से अधिक लोग पहुंचे, बारिश से हुई दलदल

0 आश्रम से लेकर रविवि, आमानाका, ओवरब्रिज तक भारी ट्रैफिक रही
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल आमसभा शुक्रवार को साइंस कॉलेज मैदान पर हुई। जिसमें एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए। आलम यह था कि हजारों लोग सीट न मिल पाने के कारण डोम के बाहर खड़े थे।
शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी की आमसभा के पूर्व अलसुबह से 8:30 बजे तक रायपुर में तेज मूसलाधार बारिश हुई। नतीजन सभा स्थल पर पानी भराव हुआ। हालांकि पानी निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी। बावजूद दलदल हुई। दरअसल स्थल पर पूर्व में पानी भरा हुआ था इसलिए मुरम एवं पिसी हुई मिट्टी डाली गई थी। ऊपर से मेट बिछा था।
उपरोक्त स्थिति के चलते दलदल के साथ पानी नीचे भरा। जब लोग सभा स्थल पहुंचे तो मेट- नीचे से मुरम-पिसी मिट्टी का मटमैला पानी ऊपर आ गया। जिसके चलते यत्र-तत्र पानी भराव दिखा।
इधर बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, धमतरी, अभनपुर, महासमुंद, आरंग की ओर से आने वाले के लिए पार्किंग व्यवस्था थी। जहां वाहनों की कतार लग गई। आरकेसी धुप्पड़ पेट्रोल पंप से डंगनिया तक सड़क पर दोनों ओर फुटपाथ पर वाहन पार्क किए गए। बिजली ऑफिस ग्राउंड पहले ही भर गया था। आश्रम से रविवि, आमापारा वाला मार्ग चालू रखा गया था। जबकि आयुर्वेदिक कॉलेज, साइंस कालेज, एनआईटी मैदान पर वहन खड़ी करके लोग पैदल सभा स्थल जाते रहे। नतीजन पूरी सड़क पर सुबह 8 सेअपरान्ह 2 बजे तक ट्रैफिक बढ़ा रहा। कई बार थोड़ी देर के लिए हल्का जाम लगा।
उधर जिन्हें कुर्सी नसीब नहीं हुई वे स्थल से बाहर सड़क व फुटपाथ पर बैठे- खड़े दिखे। अंदर स्थल पर जब सभा शुरू हुई तो लोग मोदी -मोदी करके खड़े हो गए। नतीजन पीछे बैठे लोग आपत्ति जताते व पानी का पाउच फेकते देखे गए।
प्रोजेक्टर के माध्यम से तीनों डोम (पंडाल) में मंच पर हो रहा कार्यक्रम लाइव प्रसारित था। परन्तु यह व्यवस्था पर्याप्त नहीं की गई थी। बादल -हल्की बारिश के बीच जारी विशाल आमसभा में तीनों डोम खचाखच भर गए थे। पर बदली गहरी थी जिस वजह से दृष्टता कम था। लिहाजा सभा स्थल के मध्य एवं पीछे के लोगों को मंच पर बैठे नेता स्पष्ट नजर नहीं आ रहे थे। जिससे लोग निराश हुए। वे प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री का भाषण सुनते ताली बजाते दिखे।
जिस तरह सभा स्थल पहुंचने पर भारी-भीड़ मशक्कत का सामना (कीचड़ सहित ) लोगों को करना पड़ा उसी तरह सभा समाप्ति उपरांत बल्कि उससे ज्यादा मशक्कत से स्थिति खराब हुई लोगों ने बाहर आकर दम भरा।
विशाल आम सभा में पहुंची भारी भीड़ देख भाजपा नेता प्रसन्न नजर आए। प्रवेश द्वारों के बाहरो पार्टी कार्यकर्ताओं का छोटा-छोटा समूह मोदी-मोदी नारे लगा लोगों का स्वागत कर रहा था।
प्रतिबंध के बावजूद लोग गुटखा, बीड़ी-सिगरेट, माचिस, पेन, थैला, लाइटर, पानी बोतल आदि लेकर पहुंचे थे। जिन्हें बाहर रखवा कर,अंदर जाने दिया गया। अंदर पहुंचने पर पानी के पाउच बांटे जा रहे थे।
बहरहाल सुबह ढाई -तीन घंटे झमाझम, मूसलाधार बारिश बाद अपरान्ह 2 बजे तक बारिश प्रायः बंद थी। मौसम सुहावना हो गया था। हल्की बूंदाबांदी को छोड़। बाहर से आकर रात में ठहरे कार्यकर्ताओं के लिए भाजपा ने ठहरने नाश्ता भोजन की व्यवस्था की थी। जो लोग सीधे सुबह पहुंचे थे उनके लिए अलग सुविधा थी। आमजनों के लिए ऐसी खाने-पीने की व्यवस्था नहीं थी।