बारिश थमी तो धूल फांकने को मजबूर हैं, राहगीर

– नाले-नालियों,पाईप लाइन के गढ्ढों फुटपाथ की मिट्टी, भारी-मंझोले वाहनों के गुजरते ही अब धूल बन उठ रही है

रायपुर। राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर पिछले 4 दिनों से बारिश थमी हुई है। इधर नालियों,वाहनों से सड़क पर आई मिट्टी सूख जाने से अब धूल के रुप में उठने लगी है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

मानसून जब पहुंचा तो 3 दिनों तक थोड़ा रुक-रुककर बारिश लगातार हुई थी। जिससे नाले-नालियों की गंदगी एवं फुटपाथ की मिट्टी सड़कों पर फैल गई थी। इसी तरह दुपहिया-चार पहिया वाहनों से फुटपाथ की मिट्टी सड़कों पर तब और अब भी आ रही है जो अभी सूखी हुई है। यही स्थिति कालोनियों के अंदर की सड़कों पर है।

अब मुख्य मार्गो चौराहों,तिगड्डों पर वाहन गुजरते ही धूल का गुब्बार उठ रहा है। स्वभाविक है कि बड़े वाहनों समेत कार आदि के निकलने पर पीछे के लोगों को धूल फांकनी पड़ रही है।

उधर सड़कों पर पाईप लाइन अंडर ग्राउंड लाइन विघुत कनेक्शन हेतु खोदे गए गड्ढों से निकली मिट्टी धूल या पाट (भर) दिए गए गड्ढों के ऊपर जमी मुरुम, मिट्टी से भी धूल उठ रही है। हालांकि कई स्थानों पर उक्त काम के बाद बकायदा कोलतार- गिट्टी बिछा दी गई हैं। वहां कुछ राहत है। चिकित्सकों का कहना है कि मानसूनी सीजन में धूल ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। वजह इस दौर में नमी बारिश,वायरस फैला होता है, कीटाणु नालियों से मिट्टी के साथ बाहर आकर फैलते है जो मरीजों, बीमारों अस्थमा पीड़ितों, श्वांस की बीमारी से ग्रसित लोगों समेत छोटे बच्चों, माताओं के लिए ज्यादा हानिकारक है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews