गृह विभाग के प्रमुख सचिव ने कांवड़ यात्रा के तैयारियों को लेकर की बैठक, अधिकारियों के अवकाश पर लगा रोक

लखनऊ: प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक रहेगी। गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद और पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने योजना भवन में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर की गई बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए। लखनऊ, अयोध्या तथा बरेली मंडलों के मंडलायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में कांवड़ यात्रा को लेकर जिलों की तैयारियों के संबंध में जानकारी लेने के साथ ही बेहतर ट्रैफिक प्लान बनाने का निर्देश दिया गया।

प्रमुख सचिव गृह ने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो संबंधित जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेकर समय से कार्रवाई करें। घाटों एवं मार्गों पर साफ-सफाई एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा घाटों, मार्गों एवं शिव मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं।

कांवड मार्ग पर पड़ने वाले सीएचसी एवं पीएचसी में एंटी वेनम अन्य आवश्यक दवाएं भी पर्याप्ता मात्रा में रखें। डॉक्टरों की अनिवार्य रूप से उपस्थिति बनाये रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कांवड़ मार्ग पर अस्थायी चिकित्सा कैम्प की भी व्यवस्था कराने के लिए निर्देश दिए।
डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि ट्रैफिक एडवाइजरी समय से जारी करें। घाटों एवं कांवड़ यात्रा मार्गों पर महिला पुलिस की आवश्यकतानुसार तैनाती सुनिश्चित करें। कांवड़ यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले कट, संपर्क मार्गों पर विशेष निगरानी रखें।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami