महाराष्ट्र: ‘9 विधायक शपथ लेने के साथ ही हो गए अपात्र’, महाराष्ट्र NCP अध्यक्ष जयंत पाटिल ने दिया बयान

महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। अजित पवार अपने समर्थक विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं और डिप्टी सीएम बन गए हैं। उनके समर्थक विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। ऐसे में NCP महाराष्ट्र के अध्यक्ष जयंत पाटिल का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बागी विधायकों को लेकर बयान जारी किया है।

जयंत पाटिल ने क्या कहा –
‘एनसीपी के 9 सदस्यों ने राष्ट्रीय और राज्य अध्यक्ष को जानकारी दिए बिना शपथ ली। उनकी ये भूमिका गैरकानूनी है। शरद पवार को अंधेरे में रखकर ये कदम उन्होंने उठाया। एनसीपी की राज्य अनुशासन कमेटी ने उनके इस कदम पर अपात्रता पिटीशन को विधानसभा अध्यक्ष के पास हार्ड कॉपी और मेल के जरिए भेजा है। ई मेल और वाट्सऐप पर ये अपात्रता पिटीशन भेजी गई है।

पाटिल ने कहा, ‘हमने जो अपात्रता याचिका दाखिल की है, उस पर जल्द फैसला लेने का अनुरोध किया है। इलेक्शन कमीशन को भी हमने सूचित किया है। शरद पवार के साथ राज्य और देश मे कार्यकर्ता पदाधिकारी हैं। एनसीपी कानूनी कार्रवाई के लिए कदम उठाएगी। 9 विधायक शपथ लेने के साथ ही अपात्र हो गए।’

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews