Wed. Jul 2nd, 2025

दिल्ली के लोगों ने शनिवार को ली सबसे स्वच्छ हवा में सांस

दिल्ली में रहने वाले लोगों ने शनिवार को सबसे स्वच्छ हवा में सांस ली। दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 59 रहा। इससे पहले अक्टूबर के महीने में सबसे कम एक्यूआई देखा गया था। माना जा रहा है कि पड़ोसी राज्यों और दिल्ली में हो रही बारिश की चलते वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

दिल्ली-एनसीआर में सबसे साफ हवा ग्रेटर नोएडा की दर्ज की गई हैं। जुलाई माह में हो रही बारिश व हवाओ के कारण सुधार देखा जा रहा हैं। दिल्ली में भी लंबे समय के बाद सुधार देखा गया है। अगर हम दिल्ली एनसीआर के इलाकों की बात करें तो फरीदाबाद में एक्यूआई 61, गाजियाबाद में 44, ग्रेटर नोएडा में 38, गुरुग्राम में 64 और नोएडा में 60 दर्ज किया गया।

About The Author