Sun. Jun 22nd, 2025

अजब प्रेम की गजब कहानी नहीं रोक पायी सरहद की दीवारें , चार बच्चों के साथ पहुंची प्रेमी के घर

न्यू दिल्ली ,खेल खेल में हुयी पहचान और पाकिस्तानी महिला भारत के एक युवक को दिल दे बैठी और भारत आ गई। पाकिस्तानी महिला की पहचान पबजी खेलते खेलते भारतीय युवक से हुयी ,फिर धीरे -धीरे इनकी दोस्ती गहरी होती गयी और आखिर इनकी दोस्ती प्यार में कब बदल गयी पता ही नहीं चला l पाकिस्तानी महिला अपने चार बच्चों के साथ भारत आ पहुंची ,फ़िलहाल यह महिला जेल में है l

सीमा के पति के मुताबिक उनकी पत्नी ने घर बेच दिया और इसके बाद सभी जूलरी और बच्चों को ले गईं, बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदर को अपने जानने वालों से पता चला कि उनकी पत्नी दुबई चली गई हैं. फिर वहां से नेपाल चली गईं. बाद में सोशल मीडिया से जानकारी मिली कि वे भारत की जेल में बंद हैं, गुलाम हैदर ने सीमा से वापस आने की गुजारिश की है l

अब उसका पति भी उस महिला को वापस पाने को लेकर परेशान दिख रहा है, उसका कहना है कि वह अपनी पत्नी को तलाक नहीं देगा, पति ने कहा कि वह उससे प्यार करता है. वह पबजी में बहक गई है , उसके लौटने का इंतजार है I

गौरतलब है कि महिला सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान से आने के बाद गौमतबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से रह रही थी, उसे चार बच्चों के साथ पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया, वह अपने पबजी गेम के दौरान संपर्क में आए प्रेमी सचिन के साथ रह रही थी, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला का पति गुलाम हैदर जखरानी बीते 3 साल से सऊदी अरब में रह रहा है l

गुलाम हैदर ने सीमा से की थी लव मैरिज
पति के मुताबिक सीमा ने उसके साथ लव मैरिज की थी, बीबीसी उर्दू से बात करते हुए हैदर जखरानी ने बताया कि पाकिस्तान में 9 मई की घटना के बाद जब इंटरनेट बंद कर दिया गया था तब उनका अपनी पत्नी से फोन पर संपर्क टूट गया था I इसके बाद उन्होंने अपने साले को जानकारी दी, उनका साला सीमा के घर पहुंचा तो मकान मालिक से पता चला कि वे (सीमा रिंद) यह कह कर चली गई हैं कि अपने गांव में घर खरीदने जा रही हैं. इसके बाद वह नहीं लौटी l

 

प्रेमी से मिलने भारत में घुसी सीमा ने अपनाया हिंदू धर्म, बच्चों के भी बदले नाम I

डेढ़ माह से नोएडा में रह रही थी पाकिस्तानी महिला
नोएडा पुलिस ने बताया कि उसने महिला और उसके बच्चों को हरियाणा के पलवल से पकड़ा था, फिहलहाल महिला से नोएडा पुलिस और ​खुफिया  एजेंसी ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था ,  

बहरहाल इस पुरे मामले में पाकिस्तानी महिला को जमानत मिल गई है, लेकिन ऐसे में महिला के पति गुलाम हैदर के द्वारा एक वीडियो के माध्यम से पीएम मोदी और सीएम योगी से गुहार लगा रहा है कि उसकी पत्नी और बच्चे को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाए l

About The Author