Rajya Sabha Election : राज्यसभा चुनाव के लिए S Jaishankar ने गुजरात से भरा नामांकन

Rajya Sabha Election :  विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM S Jaishankar) ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। जयशंकर इस बार भी गुजरात से राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha Candidate) के उम्मीदवार हैं। उनका कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म होने जा रहा है। हालांकि इसके पहले 24 जुलाई को चुनाव होने हैं। फिलहाल राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) की नामांकन प्रक्रिया चल रही है।

जयशंकर ने पीएम मोदी का आभार जताया
विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) रविवार को गुजरात पहुंचे। सोमवार को उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूद थे। राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और बीजेपी का आभार जताया।

अगले 4 साल देश की प्रगति में योगदान दूंगा: जयशंकर
विदेश मंत्री ने कहा, ‘सबसे पहले मैं पीएम मोदी, बीजेपी नेतृत्व और गुजरात की जनता और विधायकों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। चार साल पहले मुझे राज्यसभा में गुजरात का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला था। पिछले 4 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में हुए बदलावों का हिस्सा बनने का मुझे अवसर मिला। मुझे उम्मीद है कि मैं आने वाले 4 वर्षों में होने वाली प्रगति में योगदान दे सकूंगा।’

गुजरात में 3 सीटों पर चुनाव
गुजरात में राज्यसभा की कुल 3 सीटों खाली होनी हैं। एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म होने वाला है। ऐसे में तीनों सीट के लिए 24 जुलाई को चुनाव होना है। गुजरात से राज्यसभा की कुल 11 सीटें हैं, जिनमें से वर्तमान में 8 पर बीजेपी और बाकी पर कांग्रेस का कब्जा है।

जयशंकर की जीत लगभग तय
बीजेपी की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर एक सीट पर नामांकन भर चुके हैं। हालांकि दो अन्य सीटों के लिए बीजेपी ने अभी उम्मीदवारों के नामों की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है। फिलहाल जयशंकर का राज्यसभा चुनाव में जीतना लगभग तय है।

ऐसा इसलिए कि 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा में बीजेपी के सदस्यों की संख्या 157 है, जबकि यहां राज्यसभा की एक सीट के लिए 46 विधायकों की जरूरत होगी। कुल मिलाकर 3 सीटों के लिए 138 वोट चाहिए, जबकि बीजेपी के विधायकों की संख्या उससे भी ज्यादा है। लिहाजा जयशंकर और अन्य दो उम्मीदवारों की जीत संभव है।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews