महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में भक्तो का प्रवेश हुआ बंद, श्रद्धालुओं को बाहर से करना होगा बाबा का दर्शन

UJJAIN

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर के गर्भगृह में श्रावण-भादौ मास के दौरान आगामी 4 जुलाई से 11 सितंबर तक श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान 750 रुपये की रसीद पर गर्भगृह में प्रवेश की व्यवस्था भी बंद रहेगी। यह निर्णय रविवार शाम को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में हुई मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया।

दरअसल, 4 जुलाई से श्रावण का महीना शुरू हो रहा है और भगवान महाकाल के दर्शन के लिए श्रावण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इसी को देखते हुए मंदिर समिति द्वारा उक्त निर्णय लिया गया। हालांकि, प्रबंध समिति ने उज्जैन में रहने वाले लोगों के लिए महाकाल मंदिर में अलग द्वार से प्रवेश की सौगात दी है। स्थानीय भक्त 11 जुलाई से अपना आधार कार्ड दिखाकर गेट नं. एक से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। सुविधा की शुरुआत महापौर मुकेश टटवाल प्रथम नागरिक के रूप में मंदिर में प्रवेश कर करेंगे। उज्जैन के लोगों के लिए अलग द्वार से प्रवेश का प्रस्ताव भी महापौर ने ही दिया था।

Baba Mahakaal

बैठक में मंदिर विकास में सहयोग देने वाले बड़े दानदाताओं को विशेष पैकेज देने पर चर्चा हुई। हालांकि इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है। बताया जाता है मंदिर प्रशासन 50 लाख, एक करोड़, पांच करोड़ रुपये भेंट करने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भस्म आरती दर्शन तथा विशेष पर्व त्योहारों के अवसर पर नंदी हॉल से दर्शन की विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews