पीएम मोदी के स्वागत में होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर, कटआउट से भर गई राजधानी

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर, उनकी अगवानी (स्वागत) में राजधानी पोस्टर, बैनर, कटआउट, होर्डिग्स स्वागत द्वार से भर गई है। उनके चाहने वाले पार्टी नेता कार्यकर्ताओं के मध्य एक तरह की अघोषित प्रतिस्पर्धा सी की स्थिति है।
पीएम नरेंद्र मोदी यूं तो विमानतल से हेलीकॉप्टर में सीधे साइंस कॉलेज सभा स्थल पहुंचेगे। जहां रविवि के परिसर में हेलीपेड बनाया गया है। पीएम सभा उपरांत हेलीकॉप्टर से सीधे विमानतल के लिए रवाना हो जाएंगे। यानी शहर के अंदर से आवागमन नहीं होगा।
पर अगर बारिश हुई ओर आलाधिकारियों ने जरूरी समझा तो पीएम के सभा स्थल पहुंचने लिए प्लान बी भी बना है। तब उन्हें वीआईपी रोड से शहर होते हुए सभा स्थल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में लाया जाएगा।
बहरहाल पीएम के रूट आवागमन एवं अपने इलाकों को देखते हुए भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं, प्रंशसकों, समर्थकों में उनके स्वागत,अगवानी हेतु एक तरह से प्रतिस्पर्धा सी है। विमानतल से लेकर वीआईपी रोड, तेलीबांधा, शंकर नगर चौराहा, गांधी उद्यान, सिविल लाइन, पुलिस लाइन, पुरानी बस्ती, लाखे नगर, राजकुमार कॉलेज से होकर साइंस कालेज रूट या दूसरा तेलीबांधा, शंकर नगर, शास्त्री चौक, जयस्तंभ, तात्यापारा, आमापारा, आश्रम से साइंस कॉलेज रूट तक जिन्हें जहां जगह मिली उन्होंने वहां बैनर, पोस्टर, होर्डिग्स, कटआउट, स्वागत द्वार लगाया है।
आलाम यह है कि जगह की कमी पड़ गई है। वजह कई जगहों पर सरकारी योजनाओं को लेकर भी पहले से होर्डिग्स अनुबंध (समय) तहत लगी है। ऐसे में यथासंभव जगह ढूंढकर पोस्टर,होर्डिग्स, कटआउट लगाये गए हैं। जिनमें पीएम मोदी के साथ संबंधित नेता संगठन पदाधिकारी समर्थकों की फोटो है।
उधर कुम्हारी, टाटीबंध, महोबा बाजार, आमानाका, रविवि गेट, दीनदयाल उपाध्याय नगर, भाठागांव, रायपुरा, कुशालपुर, सुंदरनगर, अश्वनी नगर, लाखे नगर, रिंग रोड नंबर 1 एवं रिंग रोड नंबर 2, धमतरी -अभनपुर- रायपुर मार्ग, महासमुंद, सरायपाली, आरंग-रायपुर मार्ग बिलासपुर, भनपुरी, सिलतरा मार्ग,समेत राजधानी में चहुंओर पोस्टर, बैनर,कटआउट, स्वागत द्वार लगे हैं। कुछ समाज वालों, व्यापारी वर्ग, संगठन, संघों ने भी स्वागत द्वार लगाया है।