Wed. Jul 2nd, 2025

सदमे और कमजोरी के चलते हुई “तेजस” की मौत, मादा चीते से लड़ाई के बाद बीमार हो गया था नर चीता

TEJAS

भोपाल। मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में नर चीता “तेजस” की मौत के एक दिन बाद उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट से पता चला है कि तेजस चीता ‘भीतर से कमज़ोर’ था और वो महिला चीता के साथ हुई हिंसक लड़ाई की वजह से हुए ‘सदमे’ से उबर नहीं पाया।

4 माह में 7 की मौत

कुनो नेशनल पार्क में बीते चार महीने के अंदर सात चीता मर चुके हैं। तेजस को इसी साल फ़रवरी में दक्षिण अफ़्रीका से यहां लाया गया था और उसकी उम्र क़रीब साढ़े पांच साल थी। चीता की मौत मंगलवार को हुई थी।

सही ढंग से काम नहीं कर रहे थे अंग

इस चीते का वज़न क़रीब 43 किलोग्राम था, जो कि एक सामान्य नर चीता के औसत वज़न से कम है। साथ ही तेजस के शरीर के अंदरूनी अंग सही ढंग से काम नहीं कर रहे थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह की स्थिति में तेजस के वापस स्वस्थ होने की संभावना बहुत कम थी।

रिपोर्ट के अनुसार पहली नज़र में मौत की वजह ‘घातक सदमा’ है। आगे की जांच के लिए तेजस के शरीर के हिस्सों को जबलपुर स्थित वाइल्डलाइफ़ फॉरेंसिक एंड हेल्थ भेजा गया है।

About The Author