Suhana Khan: शाहरुख खान के साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगी सुहाना, ‘द आर्चीज’ की रिलीज से पहले साइन की दूसरी फिल्म

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) जल्द ही अपने पिता की तरह ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) से वह अपने अभिनय का जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी। हालांकि, इस फिल्म के स्ट्रीम होने से पहले ही किंग खान की लाडली के खाते में एक और फिल्म आ गई है।

एक रिपोर्ट की मानें तो सुहाना ने अपनी दूसरी फिल्म भी साइन कर ली है। बताया जा रहा है कि शाहरुख अपनी बेटी के लिए इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।

“शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद ने ‘पठान’ में अभिनेता और निर्देशक के रूप में एक साथ काम किया है और अब यह जोड़ी इस अनाम फिल्म में कई भूमिकाओं में काम करने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स (Red Chillies Entertainment and Marflix Pictures) मिलकर कर रहे हैं। प्री-प्रोडक्शन का काम पहले ही शुरू हो चुका है और सभी स्टेक होल्डर फिल्म को फ्लोर पर ले जाने के लिए उत्साहित हैं।

”यह एक ऐसा विषय है जिसके लिए कास्टिंग की आवश्यकता है। फिलहाल फिल्म से जुड़े सभी विवरणों को गुप्त रखा गया है। इस फिल्म के लिए शाहरुख और सुहाना दोनों ही काफी उत्साहित हैं।” हालांकि फिल्म में शाहरुख की भूमिका के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उनके एक एक्सटेंडेड कैमियो की संभावना है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख जल्द ही फिल्म ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं। फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है। इसके अलावा शाहरुख ‘डंकी’ में भी काम कर रहे हैं। इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। जानकारी के मुताबिक इसे इस साल के अंत तक रिलीज करने की तैयारी चल रही है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews