PM Ujjwala Scheme के तहत LPG गैस सिलेंडर पर जारी रहेगी 300 रुपए की सब्सिडी, कैबिनेट ने दी मंजूरी
PM Ujjwala Scheme : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की कि कैबिनेट ने पीएम उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2025 तक 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने की मंजूरी दे दी है।
PM Ujjwala Scheme : नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की कि कैबिनेट ने पीएम उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2025 तक 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इस पर कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के बजट परिव्यय के साथ एक व्यापक राष्ट्रीय स्तर के इंडिया एआई मिशन को मंजूरी दे दी है।
1 मई 2016 को शुरू हुई थी योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्जवला योजना उनकी सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त में सिलेंडर देकर उन्होंने धुएं से उनको आजादी दिलाई। इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को हुई थी। मोदी सरकार ने चुनावी साल में यह घोषणा कि है कि उज्जवला योजना पर मिलने वाली 300 रुपए की सब्सिडी अब एक साल तक और मिलेगी। महिलाओं को अब 31 मार्च 2025 तक इसका लाभ मिलेगा।