Sun. Jun 22nd, 2025

Earthquake in Ladakh : लद्दाख में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, इतनी रही तीव्रता

Earthquake in Ladakh : केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (Union Territory of Ladakh) और कारगिल में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 (Earthquake intensity 4.7) मापी गई है। सुबह करीब 7 बजकर 38 मिनट पर लद्दाख और कारगिल से 401 किलोमीटर उत्तर में भूकंप के ये झटके महसूस किए गए है।

4.7 रही तीव्रता
भूकंप का केंद्र लद्दाख के लेह और कारगिल से 401 किलोमीटर उत्तर में बताया गया है, और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई है।

17 जून को आया था भूकंप
इससे पहले 17 जून को भी जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 3.0 थी। इसका केंद्र जम्मू कश्मीर का रामबन जिला था। इसके बाद 17 जून को ही रात 9 बजे भूकंप का दूसरा झटका लेह में महसूस किया गया था।

About The Author