…अब ओमप्रकाश राजभर का दावा : महाराष्ट्र में जो हुआ, वही खेल यूपी में होगा

लखनऊ। सुहेलदेव समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में जो हुआ वैसा ही राजनीतिक घटनाक्रम उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। ओमप्रकाश राजभर ने एक बयान में दावा किया, “यहां भी वही खेल होने जा रहा है जो महाराष्ट्र में हुआ है.”

भाजपा का दमन थामना चाहते हैं कई सपा नेता

ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के कई नेता भारतीय जनता पार्टी का दामन थामना चाहते हैं। राजभर ने कहा, ” यूपी में भी बड़ा उठापटक होने जा रहा है। समाजवादी पार्टी के कई विधायक और सांसद अपनी पार्टी छोड़ना चाहते हैं।”

अखिलेश से नाराज हैं कई नेता

उन्होंने दावा किया, ” कई लोग सरकार के विस्तार में शामिल होना चाहते हैं। वो आपको शपथ लेते हुए दिखेंगे। कई लोग लोकसभा का टिकट चाहते हैं। वो दिल्ली से लेकर लखनऊ तक जुगाड़ बिठाए हुए हैं.” पिछले विधानसभा चुनाव में समजावादी पार्टी के गठबंधन में शामिल रहे राजभर का दावा है कि पार्टी के कई बड़े नेता अखिलेश यादव से नाराज़ हैं। उन्होंने कहा, “उनके दो-दो सांसद अपने नेता से नाराज़गी जाहिर कर चुके हैं.”

राजभर की अखिलेश को सलाह

राजभर ने दावा किया कि अब मुसलमानों का भी समाजवादी पार्टी से मोहभंग हो चुका है। उन्होंने कहा, “अब मुसलमान चार खेमे में हो गया है। बीजेपी के साथ भी हो गया। बसपा, कांग्रेस और सपा के साथ भी हो गया। जब (समाजवादी पार्टी की) सत्ता में रही तब मुसलमान को डिप्टी सीएम तक नहीं बनाया, अब किस मुंह से वोट मांगेगे?”

गौरतलब है कि ये दावा किया जाता रहा है कि हाल में ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव के संबंधों में तल्खी आई है, लेकिन राजभर ने इससे इनकार किया। उन्होंने कहा, “मुझे किसी से तकलीफ नहीं है”

मायावती से गठजोड़ करें तो…

राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव बाकी तमाम नेताओं से मिल रहे हैं लेकिन मायावती से मुलाक़ात नहीं कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अगर अखिलेश यादव मायावती के साथ गठजोड़ करते हैं, तो उनकी पार्टी की स्थिति संभल सकती है। बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews