Wed. Jul 2nd, 2025

पीएम मोदी के 7 अगस्त को रायगढ़ आने की अटकलें, तैयारी में जुटे भाजपा नेता

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अगले महीने की 7 तारीख को रायगढ़ दौरे की संभावना हैं। खबर है कि मोदी कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर सकते हैं। पार्टी स्तर पर इसकी तैयारी चल रही है। प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी ओम माथुर के रायगढ़ पहुंचने की जानकारी सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस बार रायगढ़ में सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे नेशनल हाईवे से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास भी कर सकते हैं। पार्टी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी मिली है कि प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओम माथुर देर शाम रायगढ़ पहुंचेंगे। यहां वे पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठककर सभा की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।

About The Author