विपक्ष पर बरस पड़ीं स्मृति ईरानी, कहा- हिम्मत है तो राजस्थान, बंगाल…
मणिपुर मामले में चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष की तरफ से लगातार सदन के मानसून सत्र में हंगामा देखने को मिल रहा है। वहीं केंद्र का कहना है कि हम चर्चा करने को तैयार हैं लेकिन इसके साथ ही राजस्थान, बंगाल में महिलाओं संग हुए अत्याचार पर भी चर्चा हो। इस बीच राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष के सवालों पर तीखा पलटवार किया।
कांग्रेस महिला सांसद ने किया सवाल
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि कांग्रेस मणिपुर से जुड़े तथ्यों को छिपा रही है। उन्होंने राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला। दरअसल राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अमी याग्निक ने सवाल किया कि मैं महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से जानना चाहती हूं कि वो और मोदी सरकार के अन्य महिला मंत्री मणिपुर मामले पर कब बोलेंगी?
बरस पड़ीं स्मृति ईरानी
इसपर स्मृति ईरानी ने आग बबूला होते हुए कहा कि इसपर मुझे आपत्ति है। महिला मंत्री ही नहीं बल्कि महिला नेताओं को मणिपुर के अलावा राजस्थान, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ में होने वाले अत्याचारों पर बोला चाहिए। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि क्या याग्निक इन सब मुद्दों पर भी बोलना का दम रखती हैं? केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि क्या आपमें हिम्मत है कि आप राजस्थान, बिहार और छत्तीसगढ़ पर बोल सकें? उन्होंने कहा कि आखिर उनमें ऐसी हिम्मत कब होगी कि वो कांग्रेस के उस नेता पर सवाल खड़े कर सकें, जिसके मणिपुर जाने के बाद से मणिपुर जलने लगा।
स्मृति ईरानी ने सवाल किया कि कांग्रेस शासित राज्यों में होने वाली घटनाओं पर बोलने की हिम्मत कब होगी? उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि अगर आप अन्य राज्यों की घटनाओं पर नहीं बोल सकती तो बेवजह केंद्र की महिला मंत्रियों पर दबाव न बनाएं। गौरतलब है कि जब स्मृति ईरानी अपनी बात रख रही हैं तो उस वक्त वो काफी गुस्से में नजर आ रही हैं और सदन में विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा था। वहीं स्मृति ईरानी के तीखे पलटवार पर सत्तापक्ष के लोग तालियां बजाते भी देखे गए।