यात्रियों में हड़कंप : जयनगर-पुरी एक्सप्रेस के पहिये से निकला धुआं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Jaynagar-puri Express Train: किउल-जसीडीह रेलखंड के गिद्धौर रेलवे स्टेशन के समीप जयनगर-पूरी एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन के चक्के से अचानक धुआं निकलने लगा। इसके बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। हालांकि ट्रेन पर सवार यात्री व कर्मी की मदद से चक्के से निकल रहे धुएं को पानी देकर बुझाया गया। गर्मी के कारण पटना पूरी एक्सप्रेस ट्रेन के चक्कर से अचानक धुआं निकलने लगा था। जिसे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।

ट्रेन में सफर कर रहे कुछ यात्रियों ने ट्रेन के चक्के से निकल रहे धुएं का वीडियो बना लिया। उसे रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जो अब काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना शनिवार की है। जयनगर-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन डाउन की ओर जा रही थी। ट्रेन गिद्धौर से आगे बढ़ी तभी चक्के में आग लग गई।

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि जयनगर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन के चक्के से धुआं निकल रहा और यात्री इधर-उधर भाग रहे हैं। हालांकि कुछ रेलकर्मी और यात्रियों ने पानी की बौछार कर उस पर काबू पाने का भी प्रयास किया जा रहा है। आधे घण्टे तक इस बीच ट्रेन परिचालन बाधित रहा।

स्टेशन मास्टर ठाकुर दयाल सिंह ने बताया कि वह फिलहाल छुट्‌टी पर हैं। उनके प्रभार में शंभु चौधरी को तैनात किया गया है। किसी प्रकार का कोई नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है। ट्रेन के चक्के से धुआं निकलने की जानकारी के बाद स्टेशन में बैठे अन्य यात्रियों में भी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। हालांकि चक्के से निकल रहे धुएं को बुझाने के बाद ट्रेन आगे बढ़ गई।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews