‘महाराष्ट्र जैसे हालात बन सकते हैं बिहार में, JDU में होगा विद्रोह’, BJP नेता सुशील मोदी का दावा

पटना। BJP नेता सुशील कुमार मोदी ने महाराष्ट्र में राजनीतिक समीकरण बदलने के बाद दावा किया है कि बिहार में भी महाराष्ट्र जैसे हालात बन सकते हैं। महाराष्ट्र में नेता विपक्ष अजित पवार के सरकार में शामिल होने के बाद सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में भी सत्ताधारी पार्टी जेडीयू में टूट होगी।
NCP में विद्रोह पटना की बैठक का परिणाम
शरद पवार की पार्टी में हुई इस टूट के बाद बीजेपी नेता सुशील मोदी ने दावा किया है कि बिहार में भी विपक्षी दलों में ऐसी टूट हो सकती है। पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शरद पवार की पार्टी एनसीपी में विद्रोह विपक्षी एकता की पटना बैठक का परिणाम है, जिसमें राहुल गांधी को प्रोजेक्ट करने की जमीन तैयार की जा रही थी।
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में भी महाराष्ट्र-जैसी स्थिति बन सकती है, इसे भांप कर नीतीश कुमार ने विधायकों से अलग-अलग (वन-टू-वन) बात करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक-सांसद न राहुल गांधी को स्वीकार करेंगे, न तेजस्वी यादव को। इसलिए पार्टी में भगदड़ की आशंका है।
चिराग पासवान ने किया ये खुलासा
महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान का दावा है कि जल्द ही महागठबंधन की सरकार टूट सकती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के कई विधायक और सांसद NDA के संपर्क में है। चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री अपने विधायक और सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं, उससे यह स्पष्ट है कि उन्हें उनकी पार्टी टूटने का डर है। चिराग ने तंज कसते हुए कहा कि जो दूसरों के दल को तोड़ता है उसे अपनी पार्टी टूटने का डर हमेशा लगा रहता है। राजनीतिक पंडितों की मानें तो अगर भाजपा और लोजपा नेताओं की भविष्यवाणी सत्य हुई तो जल्द ही बिहार में बड़ा उलटफेर हो सकता है।