राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए 75 शिक्षकों का सिलेक्शन, पीएम मोदी से किया मुलाकात
नई दिल्ली: Happy Teacher’s Day: आज शिक्षक दिवस है, इसलिए आज देशभर के स्कूलों में अलग ही रौनक है। यह रौनक स्कूल वैन और स्कूल बस के साथ सड़कों पर भी साफ नजर आ रहा है। बच्चे रंग-बिरंगे पोशाक में नजर आ रहे हैं तो वहीं शिक्षक भी रोजाना से कहीं ज्यादा सजे-धजे दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात की। इक दौरान उन्होंने न सिर्फ विजेता शिक्षकों से बातचीत की बल्कि उनकी सराहना भी की। प्रधानमंत्री ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर शिक्षकों के साथ अपनी तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा कि शिक्षक भारत के युवाओं के लिए एक उज्जवल भविष्य की पटकथा लिख रहे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, ”हमारे देश के उत्कृष्ट शिक्षकों से मुलाकात हुई, जिन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। युवा मन को आकार देने के प्रति उनका समर्पण और शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता बहुत प्रेरणादायक है। अपनी कक्षाओं में, वे भारत के युवाओं के लिए एक उज्जवल भविष्य की पटकथा लिख रहे हैं।”
राष्ट्रपति शिक्षकों को करेंगी सम्मानित
अपने देश में टीचर्स डे पर शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। हर साल टीचर्स डे पर भारत के राष्ट्रपति शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित करते हैं। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार इस साल देश भर से कुल 75 शिक्षकों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। आज देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 75 चयनित शिक्षकों को साल 2023 के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगी। चयनित शिक्षकों में स्कूलों के 50 शिक्षक, उच्च शिक्षा संस्थानों के 13 शिक्षक और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के 12 शिक्षक शामिल हैं।