रात में AC, Cooler चलाना पड़ेगा महंगा, सरकार वसूलेगी ज्यादा बिजली बिल

New Electricity Policy

राजधानी दिल्ली में अप्रैल 2024 से अगर आप गर्मी से बचने के लिए रात में एयर कंडीशनर (AC) और कूलर ज्यादा चलाते हैं तो आपको ज्यादा बिजली बिल का भुगतान करना होगा। दरअसल, सरकार अप्रैल 2024 से नया बिजली टैरिफ लेकर आ रही है। जिसके चलते अब रात में एसी और कूलर चलाना महंगा पड़ेगा। नया बिजली टैरिफ 10 किलोवाट और उससे अधिक की अधिकतम मांग वाले वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए लागू होगा। वहीं दिन में खपत होने वाली बिजली वर्तमान टैरिफ से सस्ती होगी, जिससे दिन में खपत हुई बिजली का बिल रात की तुलना में कम होगा।

बिजली मंत्रालय की तरफ से तैयार किए गए नए बिजली टैरिफ को सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस नए टैरिफ के अनुसार, दिन में खपत होने वाली बिजली की कीमत वर्तमान दर से 20 प्रतिशत तक सस्ती होगी, जबकि रात में जिस वक्त बिजली की सबसे ज्यादा मांग होती है, उस वक्त बिजली की कीमत 10 से 20 प्रतिशत तक ज्यादा होगी। इसके लिए बिजली नियम 2020 में आवश्यक संसोधन करते हुए दिन और रात में मांग के अनुसार टैरिफ सिस्टम लागू की गई है। नए टैरिफ सिस्टम के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री आर.के. सिंह ने कहा की इससे कंज्यूमर को अपने बिजली के बिल को कम करने में सहायता मिलेगी।

दिन और रात के बिजली के दर में अंतर की दो वजहें मानी जा रही हैं। एक तो सौर ऊर्जा एवं अन्य ऊर्जा श्रोत से उत्पन्न बिजली की मांग बढ़ाना और दूसरा रात के वक्त बिजली के ज्यादा इस्तेमाल पर ज्यादा बिल आने की संभावनाओं को देखते हुए कंज्यूमर इस दौरान बिजली की खपत में बचत करने के प्रति सजग रहेंगे। बिजली मंत्री का कहना है कि इस व्यवस्था से बिजली कंपनी और कंज्यूमर दोनों को ही फायदा होगा। चूंकि सौर ऊर्जा से बनी बिजली सस्ती होती है तो दिन में बिजली खपत करने पर लोगों का बिल काम आएगा। वहीं रात में बिजली की दर में 10 से 20 प्रतिशत तक का इजाफा होने से लोग इस दौरान किफ़ायत से बिजली खर्च करेंगे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews