यूपी खबर : रास्ते में सवारी भरने लगा एम्बुलेंस चालक, मरीज ने बीच में ही दम तोड़ा

MARIJ KI MAUT

रायबरेली। घायल को अस्पताल ले जाने के स्थान पर चालक और सहायक एंबुलेंस से सवारियां ढो रहे थे। जबकि एंबुलेंस में महिला तड़प रही थी। सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के बाद जब एंबुलेंस अस्पताल पहुंची तब तक घायल महिला की मौत हो चुकी थी। मामले में चालक और मेडिकल टेक्नीशियन सहायक को हटा दिया गया है।

जनपद में एम्बुलेंस चालकों की मनमानी भी अब उजागर होने लगी है। एम्बुलेंस चालक कमाई के चक्कर में मरीजों को समय से अस्पताल नहीं पहुंचाते है। इसका भी उदाहरण वायरल हुए वीडियो के पास स्वास्थ्य विभाग को मिल गया।

जिंदगी और मौत से लड़ रही थी जंग, और..

मामला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ममुनी गांव का है। जहां एक बुजुर्ग महिला कर्मापति ( 70 साल) अपने बेटे प्रदीप के साथ मोटरसाइकिल से रानीगंज जा रही थी। रास्ते में अचानक मवेशी आ जाने से हादसे का शिकार होकर महिला घायल हो गई। उसके बाद महिला को सीएचसी ले जाया गया।

सलोन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर घायल एक महिला का प्राथमिक उपचार चिकित्सकों ने किया। इसके बाद महिला की हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एम्बुलेंस से घायल महिला को जिला अस्पताल के लिए भेजा गया, लेकिन रास्ते में सवारियों को देखकर एम्बुलेंस चालक ने वाहन को रोककर उसमें सवारियां बैठाने लगा। जबकि घायल महिला मरीज एम्बुलेंस के अंदर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी, लेकिन एम्बुलेंस के चालक और ईएमटी अपनी कमाई के चक्कर में एम्बुलेंस के अंदर सवारियां बैठाने में जुटे रहे। इससे एम्बुलेंस मरीज को लेकर समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाई, जिससे घायल महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने नाराजगी जताई तो उल्टे एम्बुलेंस के चालक और ईएमटी रौंब गाठते हुए उसे धमकाने लगे।

VIDEO वायरल हुआ तो मचा हड़कंप

एम्बुलेंस चालक की इस कारतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया। मामले को सीएमओ डॉ वीरेन्द्र सिंह ने गंभीरता से लेते हुए जांच कराए जाने के आदेश दिए। जांच में मामला सही पाए जाने पर सीएमओ ने एम्बुलेंस चालक और ईएमटी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हटा दिया और आगे की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए है।

एंबुलेंस चालक और ईएमटी को हटाया गया

सीएमओ डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि एम्बुलेंस चालक के सवारियां बैठाए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। जांच में मामला सही पाए जाने पर एम्बुलेंस चालक भरत सिंह और ईएमटी को हटा दिया गया। उनके खिलाफ जांच पूरी होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। एम्बुलेंस में अगर सवारी बैठाते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews