Fri. Jan 2nd, 2026

Tomato Rate Hike: आसमान छू रहे टमाटर के भाव, मध्यप्रदेश के रायसेन में 160 रूपये प्रति किलो हुआ पार

Tomato Rate Hike: रायसेन: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में टमाटर का खुदरा भाव बढ़ कर 160 रूपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। रायसेन जिला मध्यप्रदेश का सबसे अधिक टमाटर उत्पादक जिला है। राज्य के बाकी हिस्सों में टमाटर की कीमत 120 रूपये से 150 रूपये प्रति किलोग्राम के बीच चल रही हैं।

टमाटर की कीमतें 160 रूपये तक पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर रायसेन जिले के जिलाधिकारी अरविंद दुबे ने बाजार में टमाटर की अधिक मांग और कम आपूर्ति को इस वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया। दुबे ने कहा, ‘‘अगर किसी उत्पाद की मांग कम है और उत्पादन अधिक है, तो कीमत गिर जाती हैं। ” उन्होंने कहा कि देश भर में टमाटर की कीमतें अधिक हैं और रायसेन कोई अपवाद नहीं है। बाड़ी क्षेत्र जिले में टमाटर का सबसे बड़ा उत्पादक है। उन्होंने कहा कि रायसेन जिले से टमाटर के उपज की आपूर्ति दक्षिणी भारत और नेपाल को की जाती है। इस बीच, टमाटर उत्पादक किसानों ने टमाटर की कीमतों में हुई इस भारी वृद्धि के लिए बिचौलियों को जिम्मेदार ठहराया है। दावा, बिचौलिये टमाटर की उपज 20 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदते हैं और थोक विक्रेताओं को ऊंचे दाम पर बेचते हैं।

About The Author

Happy New Year 2026!