RPF के जवान ने पैर से दबाई बच्चे की गर्दन, Video वायरल होने के बाद निलंबित
2 years ago
उत्तर प्रदेश: इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, बलिया के बेल्थरा रेल्वे स्टेशन पर सो रहे बच्चे को रेल्वे सुरक्षा बल (RPF) के जवान ने पैर से उसकी गर्दन दबाया। इस घटना का वीडियो स्टेशन पर स्थित किसी व्यक्ति ने बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह विडिओ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जवान को निलंबित कर दिया गया है।
वीडियो वायरल होने के बाद अब उस जवान के खिलाफ एक्शन लिया गया है, वीडियो का संज्ञान लेते हुए जवान को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि आरपीएफ के जवान प्लेटफॉर्म पर सो रहे लोगों को उठा रहे हैं, लेकिन उन्हें उठाने का तरीका अलग था, आरपीएफ के जवान सोये हुए लोगों को पैर से मारकर जगा रहा था।