Sat. Jul 5th, 2025

संकल्प सप्ताह : प्रधानमंत्री मोदी बोले- सरकार सब कर लेगी, इस सोच से निकलने की जरूरत

modi

संकल्प सप्ताह : संकल्प सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम में देश भर से लगभग 3,000 पंचायत और ब्लॉक स्तर के जन प्रतिनिधि और पदाधिकारी भारत मंडपम पहुंचे थे। इसके अलावा ब्लॉक और पंचायत स्तर के पदाधिकारियों, किसानों सहित करीब दो लाख लोग वर्चुअल रूप से जुड़े।

संकल्प सप्ताह : नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास की संकल्प सप्ताह मुख्यधारा में पिछड़े ब्लॉकों को रेस में शामिल करने के लिए शनिवार को संकल्प सप्ताह का शुभारंभ किया। एक सप्ताह में देश के पिछड़े 500 ब्लॉक में विशेष अभियान चलाकर सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी। भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब कभी आजादी के बाद बनी टॉप 10 योजनाओं का अध्ययन होगा, तो उसमें अकांक्षी जिला योजना को स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। आकांक्षी जिला अभियान ने देश के 112 जिलों में 25 करोड़ से ज्यादा लोगों का जीवन बदल दिया है। उन्होंने कहा कि अब सरकार ही सब कर लेगी, हमें इस सोच से बाहर निकलने की जरूरत है।

हर दिन अलग थीम, अंतिम दिन समावेश समारोह
’संकल्प सप्ताह’ में प्रत्येक दिन एक विशिष्ट थीम को समर्पित है। इसी थीम पर आकांक्षी ब्लॉक काम करेंगे। पहले छह दिनों की थीम में ’संपूर्ण स्वास्थ्य’, ’सुपोषित परिवार’, ’स्वच्छता’, ’कृषि’, ’शिक्षा’ व ’समृद्धि दिवस’ शामिल हैं। अंतिम दिन यानी नौ अक्तूबर, 2023 को पूरे सप्ताह के दौरान किए कार्यों का ’संकल्प सप्ताह-समावेश समारोह’ उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।

About The Author