Rajasthan News: सीकर सभा में बोले पीएम मोदी – “अशोक गहलोत इस कार्यक्रम में आने वाले थे, लेकिन कुछ दिनों से बीमार हैं”

राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी दौरे पर राजस्थान के सीकर पहुंचे। PM मोदी ने सीकर से देशभर के साढ़े आठ करोड़ किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। पीएम मोदी ने अशोक गहलोत के प्रोटोकॉल विवाद के बीच कहा कि सीएम अशोक गहलोत इस कार्यक्रम में आने वाले थे, लेकिन कुछ दिनों से बीमार हैं। उनके पैरों में तकलीफ है, इसलिए नहीं आ पाए। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं और राजस्थान को नई सौगात के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि इस 14वीं किस्त को जोड़कर अबतक देश के किसानों के खातों में 2.60 हजार करोड़ भेजे गए हैं। इन पैसों ने छोटे-छोटे खर्च निपटाने में किसानों की मदद की है। हमारी सरकार किसानों के पैसे बचा रही है। इसका एक उदाहरण यूरिया की कीमतें भी हैं। कोरोना महामारी के बाद रूस यूक्रेन का युद्ध हुआ, फर्टिलाइजर्स के क्षेत्र में तूफान मच गया। इसका असर किसान पर नहीं पड़ने दिया।

आज भारत में यूरिया की जो बोरी हम किसानों को 266 में देते हैं, उतनी ही यूरिया हमारे पड़ोस में पाक के किसानों को 800 रुपये में मिलती है। बांग्लादेश में किसानों को 720 रुपये में मिलती है। चीन में 2100 रुपये में मिलती है। अमेरिका में यूरिया की इस बोरी के लिए 3000 रुपये से ज्यादा देने पड़ते हैं। हमारी सरकार यूरिया की कीमतों की वजह से भारत के किसानों को परेशानी नहीं होने देगी। इस सच्चाई को देश का किसान देख रहा है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews