मणिपुर जाएंगे राहुल गांधी, राहत कैंपों में हिंसा पीड़ितों से करेंगे मुलाकात, दो दिनों का है दौरा

RAHUL IMAGE

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हिंसाग्रस्त मणिपुर के दौरे पर जाने वाले हैं। उनका यह दौरा 29-30 जून को होने वाला है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। वेणुगोपाल ने लिखा है कि राहुल गांधी प्रदेश में बनाए गए रिलीफ कैंपों में जाएंगे। इसके अलावा वह इंफाल और चुराचांदपुर में सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों से मुलाकात भी करेंगे।

संघर्ष से शांति की ओर बढ़ें

केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट में आगे लिखा कि मणिपुर पिछले करीब दो महीने से जल रहा है। ”मणिपुर के लोगों को सहानुभूति की ज़रूरत जिससे कि समाज संघर्ष से शांति के रास्ते की ओर बढ़ सके।’ उन्होंने आगे लिखा कि यह एक मानवीय त्रासदी है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम नफरत की नहीं, प्यार की ताकत बनें।

दो महीने से हिंसा में जल रहा है मणिपुर

गौरतलब है कि मणिपुर में तीन मई को मैतेई और कुकी समुदाय के बीच झड़प हुई थी। इसके बाद से ही मणिपुर हिंसा से जूझ रहा है। तब से अभी तक यहां पर 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इस मामले पर चुप्पी को लेकर कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर है। मणिपुर में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि एक तरफ उत्तर पूर्वी राज्य हिंसा की आग में झुलस रहा है। इसको लेकर पीएम मोदी खामोश हैं, गृहमंत्री अमित शाह निष्प्रभावी हैं और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह काम नहीं कर रहे हैं।

राज्य और केंद्र सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद हिंसा थम नहीं रही है। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी।

 

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews