दिल्ली में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं की बैठक के बीच अध्यक्ष खड़गे का ट्वीट चर्चा में…

CONGRES BAITHAK

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के समस्त दिग्गजों की नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बैठक ले रहे हैं। इस बीच खड़गे ने अपने ट्विटर हैंडल से बैठक की फोटो के साथ ही ट्वीट शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने जो सन्देश दिया है, वह प्रदेश की राजनीती से जुड़े लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

खड़गे ने ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ से इस ट्वीट की शुरुआत करते हुए लिखा है कि “ये हमारे लिए केवल कोई नारा नहीं है, छत्तीसगढ़ की उन्नति व सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय है। छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी में उनका अटूट विश्वास, विकास की अविरल धारा को आगे बढ़ाता रहेगा। हम मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगे।”

About The Author

इन्हें भी पढ़े

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews