Thu. Dec 4th, 2025

Rahul Gandhi ने संसद में किया कुछ ऐसा, स्मृति ईरानी ने कह डाली बड़ी बात

Rahul Gandhi की सांसदी बहाल होने के बाद आज वह संसद में बोले। Rahul Gandhi ने 139 दिन बाद आज सदन में भाषण दिया और सरकार पर जोरदार हमला बोला। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए राहुल ने भाषण दिया और वह अपने भाषण के बाद संसद से चले गए। राहुल के जोरदार अटैक का काउंटर करने के लिए बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जब बोलना शुरू किया तो उनकर बड़ा आरोप लगा दिया। स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन से जाते वक्त फ्लाइंग किस दिया, उस जगह कई सारी महिला सांसद भी बैठी हुई थीं।

स्मृति ईरानी बोलीं- ये गरिमाहीन है
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “मुझे एक झिझक है, उन्होंने (राहुल गांधी) दुर्व्यवहार किया। केवल एक स्त्रीद्वेषी पुरुष ही महिला सांसदों को फ्लाइंग किस दे सकता है। वह जिस परिवार से आते हैं, वे जिसके प्रतिनिधि हैं… महिलाओं के बारे में वह और उनकी पार्टी क्या महसूस करती है, उन्होंने आज ये प्रसारित किया…। ऐसा उदाहरण पहले कभी नहीं देखा गया। इससे पता चलता है कि वह महिलाओं के बारे में क्या सोचते हैं।

महिला सांसदों ने राहुल के खिलाफ की शिकायत
अब इसको लेकर बीजेपी महिला सांसदों ने राहुल की शिकायत की है। केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने स्पीकर से शिकायत इसकी शिकायत की है। उन्होंने संसद में राहुल के अनुचित व्यवहार को लेकर शिकायत दी है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा, “सभी महिला सदस्यों को फ्लाइंग किस देकर राहुल गांधी चले गए। यह सरासर एक सदस्य का दुर्व्यवहार है। यह एक सदस्य का अनुचित एवं अशोभनीय व्यवहार है। वरिष्ठ सदस्य बता रहे हैं कि भारत की संसद के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। यह कैसा व्यवहार है? वह किस तरह के नेता हैं? इसलिए हमने इसकी सीसीटीवी फुटेज लेने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत की है, हमने यही मांग की है।”

About The Author