राहुल और खड़गे की PM मोदी को चिट्ठी, लिखा-‘हम आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं

Mallikarjun Kharge Letter To PM Modi: मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने मंगलवार (29 अप्रैल) को PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। दोनों नेताओं ने PM मोदी से पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
Mallikarjun Kharge Letter To PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। राहुल और मल्लिकार्जुन ने PM मोदी से पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। खड़गे ने कहा-पहलगाम आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करने के लिए संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र यथाशीघ्र बुलाया जाए।
जानिए पत्र में खड़गे ने क्या लिखा…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री को लिखा लेटर X पर शेयर किया। 28 अप्रैल को लिखे लेटर में खड़गे ने कहा-माननीय प्रधानमंत्री जी, ‘इस समय एकता और एकजुटता बहुत जरूरी है’। विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाना चाहिए। यह 22 अप्रैल को निर्दोष नागरिकों पर पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के खिलाफ हमारे संकल्प और इच्छाशक्ति का एक शक्तिशाली प्रदर्शन होगा।
राहुल गांधी ने भी लिखा पत्र
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए। पत्र में कहा गया है, “इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना चाहिए कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं।
RJD सांसद मनोज झा ने भी लिखा पत्र
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद मनोज झा ने भी पहलगाम हमले को लेकर विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। झा ने PM मोदी को पत्र लिखकर कहा- संसद हमारे गणतंत्र बड़ी आधारशिला है। यही वो सर्वोच्च जगह है, जहां हम लोकतांत्रिक विचारों को रखते हैं। सांसद मनोज ने आगे लिखा-आज पूरा देश दुख में है। संसद में देश की चिंता, उम्मीदों पर चर्चा होनी चाहिए। साथ ही आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए।
सर्च ऑपरेशन कर रही सेना, एजेंसियों की जांच जारी
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। एजेंसियों की शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले से पांच दिन पहले बैसरन एरिया में एक अज्ञात चीन में बना DJI ड्रोन उड़ता देखा गया था। घोड़ेवालों से रेकी करवाने का भी शक है।